
15 Ideas to Make Money Online
15 Ideas to Make Money Online – क्या हम ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकते है अगर हाँ तो किस तरीके से और इसके लिए किन किन चीजो की जरुरत होगी आज इसी बारे में बात करते है
आज में आपको लगभग 15 तरीके बताऊंगा जिससे आप काफी सारा पैसा कमा सकते हो, वो भी फ्री या बहुत कम इन्वास्मेंट द्वारा और हाँ ये तरीके बिलकुल सरल और घरेलु टाइप के है मतलब जिसको कोई भी कर सकता है उम्र या लिंग का कोई भेद नहीं है
आइये इस बारे में बात करते है में जो आपको ऑनलाइन तरीके बता रहा हु मै खुद इन सभी पे काम करता हु और अच्छा खासा अर्न करता हु, शुरुआत में कुछ परेशानी तो होती है परन्तु जब एक बार मन लग जाता मतलब पैसा आने लगता है तो काम करने में और मजा आने लगता है
बस अपना धर्य ना खोये क्युकी सफलता रातो रात नहीं मिलती जिस प्रकार आपको बच्चे से बड़े होने में समय लगा उसी प्रकार आपके बिज़नस को ग्रो होने में भी समय लगता है
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए वो भी बहुत कम लागत में इसके लिए आपको थोडा ही पैसा खर्च करना होगा, इसके लिए आपको एक कंप्यूटर एक फ़ोन और बस एक इन्टनेट कनेक्शन की आवश्यकता है और जब जिओ आया है तब से इन्टरनेट में काफी आसान बना दिया पैसा कमाना
सुरुआत में आप एक सेकंड हैण्ड कंप्यूटर ले सकते है जो शायद दो तीन हजार तक में आ जायेगा या फिर आजकल आप देख रहे हो की लैपटॉप का जमाना है तो आपके कई जानने वालो के पास से आपको पुराना डेस्कटॉप मिल सकता है, एक पुराना मोबाइल भी मिल सकता है और आप इन्टनेट के लिये अपने मोबाइल का हॉट-स्पॉट यूज़ कर सकते हो
एक बात ध्यान रखो की अगर आपके पास सामर्थ हो तभी नया खरीदो वर्ना सेकंड हैण्ड से काम चलाओ और फिर जब पैसा कमा लो तो नया भी ले लेना
अब हम बात कर रहे हैं वो कोन से 15 ऐसे तरीके जिससे घर बैठे आप पैसा कमा सकते हैं
15 Ideas to Make Money Online

नंबर 1 E-commerce (ई-कॉमर्स)- ई-कॉमर्स का मतलब यह नहीं कि आप की बड़ी-बड़ी अमेजॉन या फ्लिपकार्ट बल्कि एक छोटी सी दुकान भी e-commerce हो सकती है जो भी माल हम ऑनलाइन भेजते हैं चाहे हमारी शॉप छोटी हो या बड़ी उसको इकॉमर्स से कहा जाता है अगर आपके पास कोई कोई वेबसाइट है या YouTube चैनल है या फिर कोई फेसबुक पेज है या फेसबुक ग्रुप है अगर इनमे से कुछ भी नहीं है तो कोई बात नहीं आप किसी अपने जानने वाले से सहायता ले भी अपनी ई-कॉमर्स बना सकते हो, इसका सबसे सरल साधन है अमेज़न एफिलिएट या फिल्प्कार्ट या फिर कई अन्य तरीके है जिससे आप पैसा अर्न कर सकते हो इसका आप किस प्रकार प्रयोग करते हो वो मैंने पिछले ब्लॉग पोस्ट में समझाया है |
नंबर 2 Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)- इसमें आप किसी ब्रांड का प्रमोशन करते है डिजिटल तरीके से, इसके अंतर्गत फेसबुक ads, गूगल ads. लिंकडीन ads. का प्रयोग कर आप कमा सकते हो और आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है अगर आप इसके मास्टर बन जाते है तो गूगल जैसी कम्पनी में जॉब भी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है
नंबर 3 Freelancing- ये भी एक अच्छा माध्यम है जिसमे आप काम करके बहुत सारा धन कमा सकते हो अब आपको करना क्या है – फ्रीलांसर.कॉम या फाईवर.कॉम या अपवर्क में जाकर अपना अकाउंट बना लेना है और अपनी चोइस को भर के काम शुरू कर देना है शायद आपको पता नहीं होगा कि उपर दी गई वेबसाइट में इतना काम आता है की आप थक जाओगे लेकिन वर्क ख़त्म नहीं होगा और यहाँ की विशेषता ये है यहाँ हर प्रकार का काम मिल जाता है चाहे वो टाइपिंग का हो या फिर कोई सोफ्ट्वेयर को इनस्टॉल करने जैसा की सरल काम प्लीज जरुर से अपना अकाउंट बनाये
नंबर 4 Web Development (वेब डेवलपमेंट)- जैसा की आप आजकल देख रहे है कि भारत में इन्टरनेट कितना सस्ता हो गया है विदेशो के मुकाबले, हमको भी इसका फायदा उठाना चाहिए, मेरे ख्याल से अब आपको कोई भी कोचिंग क्लास जो ज्वाइन करने ही जरुरत नहीं होनी चाहिए क्युकी YouTube में इतना सारा फ्री कंटेंट है (विथ लाइव प्रिक्टिकल) अगर आप थोडा भी समय निकलते हो तो बहुत सारा ज्ञान फ्री में पा सकते हो, अब वेबसाइट बनाना कोई कठिन काम नहीं रह गया है और वर्डप्रेस ने तो एक इतिहास रच दिया है, बस आपको कुछ विडियो को देखना है और काम पे लग जाना है, YouTube में आपको बहुत सारे क्रिएटर के विडियो मिल जायंगे जो आपको A to Z नोलेज दे देंगे की वेबसाइट को कैसे बनाना है शुरुआत में फ्री होस्टिंग और फ्री वर्डप्रेस थीम्स के साथ करे जब आपको अच्छी प्रक्टिस हो जाये तो बाहरी लोगो की वेबसाइट क्रिएट कर कमाई कर सकते हो
नंबर 5 Graphic Designer (ग्राफ़िक डिज़ाइनर)- जैसा की मैंने बताया कि YouTube में आपको बहुत सारे क्रिटर के विडियो मिल जायंगे ग्राफ़िक डिजाइनिंग के और अगर अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन गए तो आप सोच नहीं सकते की आप कितना कमा सकते हो, ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है किस तरीके का आज का रोड मैप है, एक वेबसाइट का पूरा यूआई कैसे बनाया जाता है यह सब आजकल गूगल में फ्री ऑफ़ कास्ट उपलब्ध है बस उसको उपयोग करने वालो की कमी है, इसलिए आज ही गूगल में जाकर सर्च करे तो आपको कई फ्री वेबसाइट मिल जायंगी जो आपको सीखा भी देंगी और साथ ही प्रमाण पत्र और जॉब भी देते है लेकिन सावधानी के साथ आजकल कई फर्जी वेबसाइट भी होती है
नंबर 6 Video Editor (विडियो एडिटर)- आप विडियो एडिटर भी बन सकते है आप कंप्यूटर में या मोबाइल से विडियो को एडिट कर सकते है कई फ्री और पेड टूल मार्किट में उपलब्ध है जैसे काईनमास्टर या वीटा एप आदि, बस आपको प्रेक्टिस करते रहना है और आप बहुत सारी कमाई कर सकते है और आप इन वीडियोस का प्रयोग फेसबुक पेज या किसी वेबसाइट के लिए कर सकते है
नंबर 7 Photo Editor (फोटो एडिटर)- आप फोटो एडिटर बन सकते है जो पहले आप फोटोशॉप के माध्यम से करते थे परन्तु आजकल इमेज (फोटो) को एडिट कर सकते है कई फ्री और पेड टूल मार्किट में उपलब्ध है जैसे कैनवा.कॉम आदि जो फ्री है इसका उपयोग करके आप वॉलपेपर, पोस्टर या फिर किसी कम्पनी का लोगो भी डिजाइन कर सकते हो
नंबर 8 Translator (ट्रांसलेटर) – आप अच्छे ट्रांसलेटर बन सकते है मतलब इंग्लिश टू हिंदी, इंग्लिश टू स्पेनिश या हिंदी टू स्पेनिश आदि आप किसी भाषा में किसी भी भाषा को कर सकते है इसके लिए गूगल का गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग कर सकते है यह एक फ्री टूल है और ये भी आपकी कमाई का अच्छा साधन हो सकता है
नंबर 9 Transcribing (ट्रांस स्क्रिबिंग)- इसमें आपको करना क्या है – किसी प्रकार की ऑडियो या विडियो को सुनकर उसको टेक्स्ट में बदलना, इसको हम बोलते हैं ट्रांस स्क्रिबिंग इसमें किसी की ऑडियो फाइल है, वह कोई सेमिनार की ऑडियो हो सकती है या कोई भाषण हो सकते हैं तो आपको उस 1 घंटे की फाइल को सुनकर टाइप करना होता है जिससे आपको वह कैप्शन की तरह दिखता रहे इसको करने के लिए “ट्रांसक्राइब मी” वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो यह आपको 15 से $20 तक दे सकते हैं पर घंटे की, Transcribe me, Go transcribe, Rev Scribie जैसी वेबसाइट आपको इन कामो में सहायता करने में सक्षम है
नंबर 10 Content Writing (कंटेंट राइटिंग)- आप किसी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकते है चाहे वो कोई न्यूज़ वेबसाइट हो या किसी प्रकार की रिव्यु वेबसाइट, इसके लिए आप गूगल की वोइस टाइपिंग का सहारा ले सकते हो और काफी कम समय में अच्छा कंटेंट क्रिएट कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो
नंबर 11 Resume or Bio-data Writing- आप गूगल से फ्री रिज्यूम टेम्पलेट डाउनलोड कर लोगो के सीवी या रिज्यूम या फिर बायोडाटा बना सकते हो तथा लोगो के कई प्रकार के ऑनलाइन टेस्ट या एग्जाम फॉर्म या फिर किसी भी प्रकार फॉर्म को भर कर भी पैसा कमा सकते हो जैसे किसी का पासपोर्ट फॉर्म, आधार अपडेट फॉर्म आदि या फिर आप किसी के लिए वेवाहिक बायोडाटा भी बना सकते है, इसके अन्दर लड़का या लड़की की फुल डिटेल्स बनानी होती है
नंबर 12 Android. और IOS App Development (एंड्राइड एप एंड आई.ओ.एस. डेवलपमेंट) यह भी पैसा कमाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है मतलब आप कोई मोबाइल एप बना सकते हो तथा उसमे गूगल अड्मोब (Google ads- जो एप के विज्ञापन के लिए होता है) के जरिये अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो, बस आपको एक बार का ही खर्चा है फिर खाली अपडेटस ही लाने है, अब आपको देखना होगा कि किस तरह के एपस डिमांड है मार्किट में मतलब आप कोई सोशल शायेरिंग या फिर कोई सर्विस का एपस बना कर कमाई कर सकते हो
नंबर 13 Facebook Page या Facebook Group या Instagram Page- जैसा की आप जानते की फेसबुक में लगभग 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर है और आप इसका फायदा उठा सकते हो, ये सब टूल बिलकुल फ्री है अगर आपके फेसबुक पेज में 1,000 फॉलोवर हो जाये तो फेसबुक आपको ब्रांड कोलाब की सुविधा देता है कि आप कम्पनी के ब्रांड प्रमोशन कर सकते हो और अगर आपके 10,000 फॉलोवर हो जाये तो आपको facebook ads मिलने लग जाते है और इसके साथ अपने आप भी किसी कम्पनी या ब्रांड का प्रमोशन कर सकते है जिसका आपका पूरा का पूरा अमाउंट मिलता है
नंबर 14 YouTube Channel (यू-टयूब चैनल)- ये भी फ्री प्लेटफार्म है फेसबुक की ही तरह, इसमें आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हो किसी भी विषय में, अब आपको करना क्या है आप अपने मोबाइल के कैमरा से ही विडियो को शूट कर सकते हो क्युकी आजकल के मोबाइल काफी अच्छी कैमरा फीचर के साथ आते है, अगर आपके यू-टयूब चैनल में 1,000 ससक्राईबर पुरे हो जाते है तो आपको गूगल की तरफ से विज्ञापन मिलने शुरु हो जाते है, चैनल शुरु करना कोई कठीन काम नहीं है बस आप इसमें अपने विषय के विडियो डालना शुरु करो और कुछ दिन इंतजार करो जैसे जैसे आप विडियो अपलोड करते जाओगे वैसे वैसे आपको कॉन्फिडेंस भी आएगा और एर्निंग भी
नंबर 15 Blog (ब्लॉग)- अगर आप अपना मनोरंजन करना चाहते है तो टीवी या इन्टनेट में फेसबुक या यू-टयूब में विडियो देखते है, लेकिन क्या आपको पता है है कि जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो गूगल सर्च के रिजल्ट में आपको कुछ वेबसाइट के लिंक शो होते है जिसमे आपके द्वारा पूछे गए सवाल का उत्तर होता है उस उत्तर देने वाली वेबसाइट में लिखे कंटेंट को ही ब्लॉग कहते है, अब आप समझ सकते हो की जिस कंटेंट को लोग सर्च कर रहे है और आपने उस टॉपिक में ब्लॉग लिखा है तो आपकी वेबसाइट अपने आप गूगल के टॉप में रेंक करेगी और आपको आपको बढ़िया ट्राफिक के साथ अर्निंग भी होगी, भारत की जनसंख्या लगभग एक सो पैतीस करोड़ है अगर रोजाना 50 लाख भी सर्च होते है तो आप समझ सकते है कि कितनी बड़ी मार्किट आपका इंतजार कर रही है और आप गूगल के फ्री टूल ब्लॉगर का इस्तेमाल कर सकते है और एक बात ब्लॉगर में गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है जो आपकी कमाई का मुख्य स्रोत हो सकता है
किस तरीके से आगे जा सकते हैं सबसे पहले बात आती है कि आपके पास एक स्किल होनी चाहिए
सबसे पहले आपको बताता हूं फ्रीलांसर या इंटर्नशाला या नौकरी. कॉम जैसी वेबसाइट में आप देख रहे होंगे हर सेकंड में किसी ने अपना पोस्ट डाला है, हर मिनट यहां हर सेकंड यहां नई नई पोस्ट है या प्रपोजल आते हैं यहां पर लोग अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से पोस्ट करते किसी को 12000 का काम है किसी का 10000 का काम है यहां पर लाखों रुपए तक के पोस्ट होते हैं
कई बार जब कोई प्रोजेक्ट को हम लेते हैं तो उसको हम इंडिविजुअली इस पर कार्य करते हैं या जब बड़े प्रोजेक्ट आते हैं जो बड़े और लाखों या करोड़ों के होते हैं कई बार उनके पीछे एजेंसीज होती हैं जैसे वेब डेवलपर कम्पनी की टीम है और वह सब मिलकर इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करते हैं अपवर्क यह भी एक फ्रीलांसर के ही तरह सीमिलर प्लेटफार्म है आप चाहे डेवलपर हो या क्रिएटर हो, यहां पर जाना है आपको और फाइंड वर्क करना है यहां पर सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन सा काम करते हैं यहां पर बहुत सारे ऑप्शन होते हैं तो इसमें सारी डिटेल मिल जाती हैं कि वह मेरे को किस तरीके की काम ढूढना है